रिक्त में
व्यक्त
विस्तृत
और विलीन
होता हूँ
मैं
इस दरम्यान
रिक्त से
अतिरिक्त
होने का
दम्भ
भरता हूँ
मैं
व्यक्त
विस्तृत
और विलीन
होता हूँ
मैं
इस दरम्यान
रिक्त से
अतिरिक्त
होने का
दम्भ
भरता हूँ
मैं
समय और
स्थान के
रिक्त
रंगमंच पर
अभिनय
करता हूँ
मैं
और
मंच से परे
उदासीन
कौतूहल से
अपना अभिनय
निरखता हूँ
मैं
No comments:
Post a Comment