Thursday, June 21, 2018

वह

वह
जो रेस्तरां में
मेरे खाली गिलास में
पानी भर देता है

वह
जो होटल के
दरवाजे खोलता है
मेरे लिए

क्या हो
अगर वह
खुदा
रहा हो

No comments:

Post a Comment

दस्तक

दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का