Tuesday, June 12, 2018

मैं

कोख़ में उपजा पहला कम्पन
थम रहे हृदय का अंतिम स्पंदन

मैं शून्य शून्य से रचित अनंत
मैं असंख्य सूर्य आच्छादक तम

मैं गूँज ओ३म्
मैं मौन व्योम

मैं भ्रांत सृजन
मैं सत्य बोध

मैं सत्य
मैं बोध

मैं

No comments:

Post a Comment

दस्तक

दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का