थम जाएगा तूफ़ान यह जब
वो ठीक करने लगेंगे सब
तुम मगर अब ना फसना
ठीक ना फिर अब सब करना
मंदिर, मूरत, धर्म, जाति न
पिछले कल पर कट मरना
शिक्षा, कक्षा, किताबों से
अपना अगला कल रचना
ठीक ना फिर अब सब करना
लीडर की लहर हवा नहीं
अपनी दवा प्राण वायु चुनना
बुरों में कम बुरा सम्राट नहीं
नोटा या काबिल सेवक चुनना
ठीक ना फिर अब सब करना