लालसा न नीयत
न विरासत वसीयत
हैं संतुष्ट फिर भी
पशु पंछी पौधे
और हम?
Monday, August 18, 2014
Friday, August 15, 2014
Tuesday, August 12, 2014
भारत
रंग सात
गहरे भी
हल्के भी
अपूर्ण
अशांत
रंग श्वेत
न गहरा
न हल्का
पूर्ण
शांत
रंग श्वेत
जैसे भारत
घोले समेटे
रंग सात
गहरे भी
हल्के भी
अपूर्ण
अशांत
रंग श्वेत
न गहरा
न हल्का
पूर्ण
शांत
रंग श्वेत
जैसे भारत
घोले समेटे
रंग सात
Monday, August 11, 2014
Sunday, August 3, 2014
Subscribe to:
Posts (Atom)
दस्तक
दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का
-
क्यों है हक़ गौतम ऋषि को क्यों मुझे अभिशाप दें क्यों इन्द्र को सब देव पूजें क्यों मेरा अपमान हो क्यों तकूँ मैं राह रघु की क्यों मेरा ...
-
खुदा ने पूछा मैं कौन "मैं" ने व्याख्या दी शास्त्र की, तर्क दिए विज्ञान के और खुदा हँसने लगा खुदा ने पूछा मैं कौन मैं शांत रहा ...
-
तेरी कुर्बानी का रहेगा एहसान, ऐ दोस्त मैंने खोई कुछ ही दौलत, पर तूने यारी