Saturday, February 29, 2020

अलग आदमी

एक दिन
आदमी और भगवान
एक दूसरे से टकरा गए

आदमी ने हाथ बढ़ाया
कहा मैं आदमी हूँ
भगवान ने हाथ जोड़े
कहा मैं भगवान हूँ

आदमी क्रोधित हुआ
कहा "अलग" भगवान हो
तुम वो नहीं
जिसे मैंने बनाया

तुम्हारी शक्ल
उस "अलग" आदमी सी है
जिसे मैंने अभी मारा है
तुम्हें बचाने के लिए

भगवान ने कहा
तुम अलग आदमी हो
तुम वो नहीं
जिसे मैंने बनाया

Saturday, February 15, 2020

माँ

माँ
कहीं जाती नहीं

वो बैठ जाती है
हृदय के एक कोने में

हम और प्यार करने लगते हैं
खुद से, खुदा से और खुदाई से 

दस्तक

दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का