Tuesday, February 4, 2025

दस्तक

दस्तक
देता रहता है
कि सुन सके
अपनी ही दस्तक
"मैं"

मैं को
शक है
अपने होने पर

मैं को
भय है
अपने न होने का

दस्तक

दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का