Saturday, November 9, 2019

राम लला


#१

क्या हुआ कि यहाँ
खून बहा था
आदमी मरा था

दाग पोंछ दिये
गंगा जल से हमने

राम लला
तुम लौट आओ
निसंकोच

#२

क्या हुआ कि यहाँ
आस्था गिरी थी
मर्यादा मरी थी

तुमसे दूर भेज दिया
खुदा को हमने

राम लला
तुम रहो यहाँ
बेखौफ़

दस्तक

दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का