Saturday, November 9, 2019
राम लला
#१
क्या हुआ कि यहाँ
खून बहा था
आदमी मरा था
दाग पोंछ दिये
गंगा जल से हमने
राम लला
तुम लौट आओ
निसंकोच
#२
क्या हुआ कि यहाँ
आस्था गिरी थी
मर्यादा मरी थी
तुमसे दूर भेज दिया
खुदा को हमने
राम लला
तुम रहो यहाँ
बेखौफ़
Subscribe to:
Posts (Atom)
दस्तक
दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का
-
क्यों है हक़ गौतम ऋषि को क्यों मुझे अभिशाप दें क्यों इन्द्र को सब देव पूजें क्यों मेरा अपमान हो क्यों तकूँ मैं राह रघु की क्यों मेरा ...
-
खुदा ने पूछा मैं कौन "मैं" ने व्याख्या दी शास्त्र की, तर्क दिए विज्ञान के और खुदा हँसने लगा खुदा ने पूछा मैं कौन मैं शांत रहा ...
-
तेरी कुर्बानी का रहेगा एहसान, ऐ दोस्त मैंने खोई कुछ ही दौलत, पर तूने यारी