Saturday, November 9, 2019
राम लला
#१
क्या हुआ कि यहाँ
खून बहा था
आदमी मरा था
दाग पोंछ दिये
गंगा जल से हमने
राम लला
तुम लौट आओ
निसंकोच
#२
क्या हुआ कि यहाँ
आस्था गिरी थी
मर्यादा मरी थी
तुमसे दूर भेज दिया
खुदा को हमने
राम लला
तुम रहो यहाँ
बेखौफ़
Subscribe to:
Posts (Atom)
दस्तक
दस्तक देता रहता है कि सुन सके अपनी ही दस्तक "मैं" मैं को शक है अपने होने पर मैं को भय है अपने न होने का
-
क्यों है हक़ गौतम ऋषि को क्यों मुझे अभिशाप दें क्यों इन्द्र को सब देव पूजें क्यों मेरा अपमान हो क्यों तकूँ मैं राह रघु की क्यों मेरा ...
-
राज़ है यह मत कहना किसी से एक थी प्रेयसी मेरी और हम मिलते थे हर रोज़ आती थी वो राजकुमारी सी पाँच अश्वों के तेज रथ पर बड़ी मेज़ लगती थी ...
-
बनने से संभव नहीं है होना होना तो संभव है होने से ही होने की राह नहीं चाह नहीं होने का यत्न नहीं प्रयत्न नहीं होना तो हो रहना...