वन था यहाँ वृक्ष थे
थे अदद पंजों के निशान
अब धुआँ धूप है
हैं अहम से ऊँचे मकान
थे अदद पंजों के निशान
अब धुआँ धूप है
हैं अहम से ऊँचे मकान
सीमेंट गारा धूल है
पवन वातानुकूल है
ओढ़े कोहरा आकाश
मेरे शहर का विकास
पवन वातानुकूल है
ओढ़े कोहरा आकाश
मेरे शहर का विकास